✨पवित्र बाईबल में सृष्टि रचना का प्रमाण✨
पवित्र सद्ग्रन्थों ने मिल-जुल कर प्रमाणित किया है कि परमात्मा कौन तथा कैसा है सृष्टि की रचना किसने की तथा उसका वास्तविक नाम क्या है। आइये हमारे सद्ग्रन्थों में क्या प्रमाण दिए गए है रूबरू होते है ।
💢पवित्र बाइबिल में प्रमाण है परमात्मा कैसा है ?
👉 परमात्मा सशरीर है ।
💢पवित्र बाइबिल में प्रमाण है सृष्टि की उत्पत्ति किसने की?
👉 कबीरसाहेब ने 6 दिन में सृष्टि की रचना की मनुष्य को अपने जैसा बनाया ओर 7 वे दिन तख्त पे जाकर विराज मान हुए।
सातवां दिन :- विश्राम का दिन :
परमेश्वर ने छः दिन में सर्व सृष्टि की उत्पत्ति की तथा सातवें दिन विश्राम किया।
पवित्रा बाईबल (उत्पत्ति ग्रन्थ पृष्ठ नं. 2 पर, अ. 1ः20 - 2ः5 पर)
प्रभु ने मनुष्यों के खाने के लिए जितने बीज वाले छोटे पेड़ तथा जितने पेड़ों में बीज वाले फल होते हैं वे भोजन के लिए प्रदान किए हैं, (माँस खाना नहीं कहा है।)
तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया, नर और नारी करके मनुष्यों की सृष्टि की।
अधिक जानकारी के लिए संत रामपाल जी महाराज जी की सत्संग सुने ओर वेबसाइट सर्च करे।👇👇👇
www.jagatgurusantrampalji.org
No comments:
Post a Comment