🤔क्या दहेज लेना उचित है?
👉नहीं
तो आइए हम अपने विचार व्यक्त करते हैं। कि दहेज लेना उचित क्यों नहीं है ।
दहेज प्रथा:- यह दहेज प्रथा की वज़ह से ही है कि पुत्रियों को पुत्रों जितना महत्व नहीं दिया जाता। समाज में, कई बार यह देखा गया है कि उन्हें बोझ समझा जाता है तथा उन्हें अक्सर हीन समझा जाता है
💢सामाजिक जागरूकता💢
अब यह समाज पर है कि वह जागरूक हों तथा स्थिति को समझे। यह हम सबका दायित्व है कि आवश्यक बदलाव के लिए कदम उठाएं एवं दहेज देना या लेना बन्द करें। यह हम सबको जानना चाहिए कि पहले हम अपनी पुत्रियों का मूल्य समझें, ताकि जब वे बड़ी हों तो अन्य लोग भी उनका मूल्य समझें।
💢दहेज उन्मूलन के लिए जरूरी कदम💢
कुछ बातों को अपना कर समाज से इस बुराई को मिटाया जा सकता है👇👇👇👇
- अपनी बेटियों को शिक्षित करें।
- उन्हें अपने कैरियर के लिए प्रोत्साहित करें ।
- उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार होना सिखाएं।
- अपनी बेटी के साथ बिना किसी भेदभाव के समानता का व्यवहार करें।
- दहेज देने या लेने की प्रथा को प्रोत्साहित न करें।
इसलिए अपनी पुत्री को ठोस शिक्षा प्रदान करना तथा उसे अपनी पसन्द का करिअर चुनने के लिए प्रोत्साहित करना वहीं श्रेष्ठ दहेज है जो कोई भी माता-पिता अपनी पुत्री को कभी भी दे सकते हैं। शिक्षा एवं स्वतंत्रता एक शक्तिशाली एवं मूल्यवान उपहार है जो आप अपनी पुत्री को दे सकते हैं। बदले में यह उनको वित्तीय रूप से सुदृढ़ होने में मदद करेगा।
💢💯संत रामपाल जी द्वारा समाज में दहेज का खात्मा और एक अनोखा विवाह 💢
सुरक्षित भारत की ओर सतगुरु रामपाल जी महाराज जी एक ऐसा समाज बना रहे है जहां अब बेटियां बोझ नहीं बेटियों पर अत्याचार नहीं होगा सत भक्ति देकर मानवता के सूत्र में बांध रहे है।
बेटी घर की लक्ष्मी
बहू के रूप में बेटी घर लानी है अगर तो करनी होगी दहेज मुक्त शादी
एक अनोखा विवाह 17 मिनट में दहेज मुक्त शादी
👉कैसे होगा दहेज का खात्मा देखे वीडियो👇👇👇
हमारे जीवन का वास्तविक लक्ष्य क्या है ?
किस तरह से आने वाले दुखों, रोगों व क्लेशो से मुक्ति पाई जा सकती है?
जानिए पूरी जानकारी इस सामाजिक/आध्यात्मिक पुस्तक में।
आज ही डाउनलोड करे नीचे दी गई लिंक से 👇🏻
📖 ज्ञान गंगा
👇🏻👇🏻👇🏻
📖 जीने की राह
👇🏻👇🏻👇🏻
संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेने के लिए नाम दीक्षा फॉर्म भरे।👇👇http://bit.ly/NamDiksha